शिवजी मंदिर कलकतिया पुल अंबेडकर चौक डेहरी बाजार के प्रांगण में विगत 2 वर्षों से साइ भक्तों का आस्था थी की यहां एक साइ बाबा का मंदिर का निर्माण हो जो अब श्री सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पूर्ण हुआ साइ भक्तों में काफी उत्साह और भक्ति पूर्ण माहौल है व्यवस्थापक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि बहुत पुराना मेरा यह सपना था साइ बाबा का मंदिर शिवजी स्थान के प्रांगण में हो जो सभी भक्तों शहर वासियों निकटतम संबंधी जनों के सौजन्य से पूर्ण हुआ साइ बाबा के प्राण प्रतिष्ठा के लिए शिरडी साइ मंदिर धाम से मुख्य पुजारी सहित पांच महान विद्वानों के द्वारा तीन दिवसीय अनुष्ठान कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न कराया जाएगा आज 17 8.24 को पहले अनुष्ठान के रूप में कलश यात्रा शोभा यात्रा के रूप में अंबेडकर चौक से निकलकर डेहरी बाजार होते हुए सोन तट पर पवित्र सोन नदी से जल भर के पुनः वापस मंदिर प्रांगण में स्थापना होगा एवं इसके बाद अनुष्ठान का कार्यक्रम विधिवत चलेगा जो की सोमवार को दोपहर 2:00 बजे समापन होगा उसके बाद भक्तों और शहर वासियों के बीच में महाप्रसाद वितरण किया जाएगा
समस्त अनुष्ठान शिर्डी के मुख्य पुजारी श्री गणेश जोशी गणेश भालेराव योगेश जोशी सागर जोशी जी के द्वारा संपन्न होगा
जल्भरी कलश यात्रा में प्रमुख रूप से शिवाजी मंदिर घाट कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश कश्यप व्यवस्थापक स्वतंत्र प्रसाद शैल देवी विनोद जायसवाल श्वेत प्रकाश कश्यप राम नारायण कश्यप संतोष गुप्ता सुदर्शन प्रसाद चौरसिया जुगल किशोर सिंह उदय कुमार गुप्ता राजेश कुमार गुप्ता राहुल कश्यप नितेश सिंह मधुबाला देवी आरती देवी ज्योति देवी अंजली देवी कमला देवी चंद्रावती अनीता देवी जिया कश्यप ममता देवी आदि सैकड़ो साईं भक्ति जल भारी यात्रा में शामिल थे